द्वादश ज्योतिर्लिंग भजन हर हर महादेव शिव शम्भू , 12 ज्योतिर्लिंग भजन, shiv bhajan, shiv ji ke bhajan
हर हर महादेव, शिव शम्भू,
हर हर महादेव, शिव शम्भू,
बारह ज्योति लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊँगा,
शिव शंकर का ध्यान लगा कर भव से मैं तर जाऊंगा,
बारह ज्योति लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊँगा,
शिव शंकर का ध्यान लगा कर,
भव से मैं तर जाऊंगा,
हर हर महादेव, शिव शम्भू,
हर हर महादेव, शिव शम्भु।
सोमनाथ मलकाजन करते दुखड़ों का भन्जन,
महाकाल और ओमकार करते जीवन का उद्धार,
शिवशंकर का जप तप करके भय से मुक्ति पाउँगा,
बारह ज्योति लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊँगा,
हर हर महादेव, शिव शम्भू,
हर हर महादेव, शिव शम्भु।
केदारनाथ भीमाशंकर तेरी दृष्टि है सब पर,
विश्ववनाथ त्रयंबेकश्वर सारी विपदा लेते हर,
शिवशंकर का जप तप करके भय से मुक्ति पाउँगा,
बारह ज्योति लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊँगा,
हर हर महादेव, शिव शम्भू,
हर हर महादेव, शिव शम्भु।
बैद्यनाथ नागेश्वर तुम परम पिता परमेश्वर,
रामेश्वर खुश्मेश्वर हाथ रख कीर्ति के सर,
शिवशंकर का जप तप करके भय से मुक्ति पाउँगा,
बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन करके शीश झुकाऊँगा,
हर हर महादेव, शिव शम्भू,
हर हर महादेव, शिव शम्भु।