कोरोना वायरस कब खत्म होगा? जाने क्या कहते है गृह, किस कारण हुआ कोरोना....
कोरोना कब होगा खत्म :-
कोरोना महामारी जन्म और कारण : कोरोना महामारी सर्वप्रथम 29 अक्टूबर 2019 के लगभग चीन देश मे आयी । इसका मुख्य कारण " शनि- गुरु- केतु" का एक साथ धनुराशि में रहना है।
29 दिसम्बर 2019 को " शनि -गुरु- केतु के साथ सूर्य - बुध" इन पाँच ग्रहों का एक साथ धनु राशि मे होना है। इसी कारण विश्व में महामारी ज्यादा से ज्यादा फैलती गयी।
14 मई 2020 से जून के लगभग गुरु अपनी नीच राशि मकर में आया इस वजह से उतार चढ़ाव पूरे विश्व को देखना पड़ा ।
20 जुलाई 2020 से 14 अगस्त तक गुरु का मकर राशि को छोड़कर धनु राशि मे प्रविष्ट होंगे जहाँ केतु के साथ मिलकर पुनः महामारी को नए नए रूपों में जन्म होंगे ।
14 अगस्त के बाद से शनि अपनी राशि को छोड़कर गुरु और केतु के साथ धनु राशि में रहेंगे। जिसके कारण महामारी अत्यधिक फैल जाएगी ।
जब लगभग 5 सितम्बर के आस - पास केतु धनु राशि से वृश्चिक राशि मे आने से महामारी से थोड़ा आराम मिलेगा।
अतः लगभग 22 सितम्बर के बाद महामारी का प्रकोप कम होने लगेगा । 21 अप्रेल 2021 के बाद से जनजीवन पूर्ण रूप से पटरी पर लौट आएगा।